Telangana Farma Plant Blast: 34 की मौत, बचाव कार्य जारी, जांच में जुटी एजेंसियां

Tue 01-Jul-2025,12:04 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Telangana Farma Plant Blast: 34 की मौत, बचाव कार्य जारी, जांच में जुटी एजेंसियां पटानचेरु के सिगाची फार्मा प्लांट में रिएक्टर विस्फोट से भीषण हादसा, 34 मजदूरों की मौत, बचाव कार्य जारी, सुरक्षा चूक की जांच शुरू।
  • सिगाची फार्मा प्लांट विस्फोट में 34 लोगों की मौत।

  • 150 कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ हादसा।

  • एनडीआरएफ और दमकल टीमों का राहत कार्य जारी।

Telangana / Patancheru :

Patancheru / तेलंगाना के पटानचेरु स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। मंगलवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मलबे से अब तक 31 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन घायलों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि मलबा हटाने के दौरान कई शव मिले हैं और बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब प्लांट में रूटीन ऑपरेशन्स चल रहे थे। उसी दौरान एक रिएक्टर में अचानक तेज विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के समय प्लांट में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से लगभग 90 कर्मचारी विस्फोट की जगह पर काम कर रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि श्रमिकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, हाइड्रा क्रेन और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर रवाना की गईं। उन्होंने राहत और बचाव अभियान शुरू किया, जो लगातार जारी है। मलबे के नीचे और शव या घायल व्यक्ति दबे होने की आशंका को देखते हुए कार्यवाही बहुत सावधानी से की जा रही है।

इस भीषण हादसे के बाद उद्योग सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या प्लांट में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं।

फिलहाल प्लांट को हुए आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्राथमिकता शवों को बरामद करना और घायलों को हर संभव सहायता देना है। सरकार और जिला प्रशासन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, जबकि घटनास्थल पर अभी भी तनाव और शोक का माहौल बना हुआ है।